संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग,एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
अम्बिकापुर। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रेम प्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय और इसके अधीनस्थ कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त थी, लेकिन देर से परिणाम जारी होने और पोर्टल से संबंधित तकनीकी समस्याओं के कारण कई छात्र प्रवेश से वंचित रह गए। नतीजतन, संभाग के कई कॉलेजों में सीटें खाली रह गई हैं।छात्रों की इस समस्या को देखते हुए एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला। आशीष जायसवाल ने बताया कि कुलपति ने प्रवेश तिथि बढ़ाने के लिए रजिस्ट्रार को अपनी अनुशंसा भेज दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही औपचारिकताएं पूरी कर नई तिथियों की घोषणा करेगा। इस दौरान NSUI के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, अभिषेक सोनी, अंकित जायसवाल, गौतम गुप्ता, ऋषभ जायसवाल, मेघा गुप्ता, मुनेश्वर सिंह, अभिनव काशी, वैभव पांडे, संतोष पटेल सहित कई कार्यकर्ता और छात्र मौजूद रहे।