संयुक्त आयुक्त श्री रामधन श्रीवास ने पीएम आवास एवं मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता सुधार पर दिया जोर

संयुक्त आयुक्त श्री रामधन श्रीवास ने पीएम आवास एवं मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता सुधार पर दिया जोर
संयुक्त आयुक्त श्री रामधन श्रीवास ने पीएम आवास एवं मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता सुधार पर दिया जोर

सूरजपुर 19 अप्रैल 2025 । राज्य शासन की प्राथमिकता में शामिल योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु राज्य स्तरीय निरीक्षण दल जिले का दौरा कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को संयुक्त आयुक्त श्री रामधन श्रीवास ने सूरजपुर जिले का भ्रमण कर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा एवं निरीक्षण किया।

संयुक्त आयुक्त श्री श्रीवास ने सर्वप्रथम तकनीकी अमले एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने पीएम आवास एवं मनरेगा के तकनीकी पक्षों पर विशेष ध्यान देने और हितग्राहियों को तकनीकी जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी हितग्राहियों के मोबाइल नंबर संबंधित डायरी में संधारित हों ताकि संपर्क में आसानी रहे, आवश्यकता पड़ने पर पड़ोसी का नंबर भी लिया जा सकता है। राज्य शासन द्वारा प्रदत्त तकनीकी मार्गदर्शिका का विस्तार से उल्लेख करते हुए श्री श्रीवास ने आवास मित्रों को भी तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की बात कही।

बैठक में जनपदों की परफॉर्मेंस की समीक्षा करते हुए खराब प्रदर्शन करने वाले जनपदों को शीघ्र सुधार लाने के निर्देश दिए। मनरेगा के तहत संचालित संगम योजना, गुड गवर्नेंस हेतु दस्तावेजीकरण, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (एनआरएम) एवं एग्रीएलाइड गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।

बैठक उपरांत संयुक्त आयुक्त ने जनपद पंचायत सूरजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवीपुर, तिलसिवा एवं लाछा का दौरा कर मनरेगा और पीएम आवास योजनाओं के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएम आवास निर्माण कार्यों को शीघ्र एवं गुणवत्ता पूर्ण रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, ग्राम पंचायत स्तर पर नरेगा से संबंधित पंजीयों का अवलोकन भी किया गया।

इस निरीक्षण दौरे में एसडीओ श्री विमल सिंह, एपीओ मनरेगा श्री पाठक, जिला समन्वयक दीपक साहू, पीओ सुनील गुप्ता, तकनीकी सहायक समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

संयुक्त आयुक्त के इस दौरे से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि शासन योजनाओं की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहता तथा समयबद्ध एवं पारदर्शी क्रियान्वयन ही स