सरगुजा एसएसपी की सख्त तल्खी: लंबित केस निपटारा ,पोर्टल्स का करें इस्तेमाल
अपराध समीक्षा बैठक में थाना प्रभारियों को दों टूक: ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने और कोटपा एक्ट पर जोर
अम्बिकापुर। सरगुजा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में अपराध समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई कि लंबित अपराध, मर्ग, शिकायतें, चालान, म्यूल अकाउंट और POS के मामलों को जल्द से जल्द निपटाएं। एसएसपी ने विवेचकों को चेतावनी दी कि केसों को बेवजह लंबा न खींचें, वरना कार्रवाई होगी।
बैठक में एसएसपी ने थाना प्रभारियों को ICJS, ITSSO, Cri-MAC, IGS/DGP डैशबोर्ड, E-Summons, Gov.Email, साइबर पुलिस पोर्टल, CEIR पोर्टल और मिशन वात्सल्य जैसे डिजिटल टूल्स का पूरा इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अल्फाबेट रजिस्टर को अपडेट रखें और रोजनामचा समय पर वरिष्ठ कार्यालय भेजें, ताकि प्रगति रिपोर्ट बन सके। साथ ही, ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई तेज करने पर जोर दिया गया।एसएसपी ने थाना प्रभारियों को कोटपा एक्ट (तंबाकू नियंत्रण कानून) के तहत ज्यादा से ज्यादा चालान काटने और प्रतिबंधात्मक व लघु अधिनियमों के जरिए अपराधों पर लगाम लगाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि एक साल से ज्यादा पुराने केसों को प्राथमिकता से निपटाएं। नए कानूनों के मुताबिक, दो-तीन महीने में जांच पूरी करनी होगी। थाना प्रभारी 10 दिन पहले ही विधिक समीक्षा कराकर कोर्ट में अभियोग पत्र दाखिल करें। वरिष्ठ कार्यालयों के लंबित पत्रों का जवाब 5 दिनों में दें।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस राहुल बंसल, एसडीओपी राजेंद्र मंडावी, थाना प्रभारी कोतवाली मनीष सिंह परिहार, गांधीनगर प्रदीप जायसवाल, मणीपुर अश्वनी सिंह समेत जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी और स्टाफ मौजूद रहे। एसएसपी ने साफ कहा कि ये निर्देश अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग को मजबूत बनाने के लिए हैं, ताकि जनता को त्वरित न्याय मिले।