सरगुजा पुलिस की रातभर सघन चेकिंग, 8 वारंटियों पर कसा शिकंजा

सरगुजा पुलिस की रातभर सघन चेकिंग, 8 वारंटियों पर कसा शिकंजा
सरगुजा पुलिस की रातभर सघन चेकिंग, 8 वारंटियों पर कसा शिकंजा

अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए देर रात तक शहर के चप्पे-चप्पे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में राजपत्रित अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस टीमों ने कॉम्बिंग गस्त कर अपराधियों पर नकेल कसी। इस अभियान में 4 संदिग्धों, 66 गुंडा बदमाशों, 37 निगरानी बदमाशों और जिला बदर अपराधियों की औचक जांच की गई। दरअसल पुलिस ने रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक संवेदनशील इलाकों में बेवजह घूम रहे लोगों से सख्ती से पूछताछ की और कड़ी चेतावनी दी। अभियान के दौरान बैंक, एटीएम, लॉज और ढाबों की भी जांच की गई। इस दौरान 1 स्थायी वारंट और 7 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 8 वारंटियों को उनके ठिकानों से पकड़ा गया। पुलिस ने पूर्व में संपत्ति संबंधी अपराधों में शामिल 17 आरोपियों की भी जांच की और उन्हें अपराध दोहराने पर गुंडा बदमाश की सूची में शामिल करने व बॉन्ड ओवर की कार्रवाई की चेतावनी दी। यह अभियान आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और जिले में शांति बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है।