साइबर ठगी में म्यूल अकाउंट धारक गिरफ्तार, 12 लाख से अधिक की रकम जब्त
अम्बिकापुर, 01 जून 2025। साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने म्यूल अकाउंट के जरिए ठगी करने वाले आरोपी प्रतीक कश्यप को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खाते में देश के विभिन्न राज्यों से साइबर ठगी के जरिए 12 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा की गई थी। पुलिस ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के दिशा-निर्देशों के आधार पर यह कार्रवाई की।पुलिस सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने म्यूल अकाउंट धारक प्रतीक कश्यप के बैंक स्टेटमेंट की जांच की। जांच में पाया गया कि उसके खाते में 10 अलग-अलग शिकायतों से संबंधित 12,12,000 रुपये की ठगी की राशि जमा की गई थी। यह रकम देश के विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन धोखाधड़ी के जरिए अर्जित की गई थी।आरोपी प्रतीक कश्यप उम्र करीब 27 वर्ष, निवासी मायापुर, अम्बिकापुर, ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 318(4) और 319(2) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। बहरहाल इस कार्रवाई से सरगुजा पुलिस ने साइबर अपराधियों को चेतावनी दी है कि म्यूल अकाउंट के दुरुपयोग पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। यह कार्रवाई साइबर ठगी के खिलाफ जागरूकता और सख्ती का संदेश देती है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, विनय सिंह, अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, सुधीर सिंह, आरक्षक वीरेंद्र पैकरा, अनुज जायसवाल, रमेश राजवाड़े, अशोक यादव, लालदेव पैकरा और जितेश साहू सक्रिय रहे।