साइबर ठगी से बचाव: सरगुजा पुलिस ने स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान

साइबर ठगी से बचाव: सरगुजा पुलिस ने स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान
साइबर ठगी से बचाव: सरगुजा पुलिस ने स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान

श्री साईं बाबा स्कूल और स्वामी आत्मानंद विद्यालय में छात्र-छात्राओं को दी साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा की जानकारी

अम्बिकापुर, 14 अक्टूबर 2025: साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरगुजा पुलिस ने *राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह* के तहत श्री साईं बाबा स्कूल सरगवां और स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय धौरपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में साइबर सेल, थाना धौरपुर पुलिस और साइबर वॉलेंटियर्स ने छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी, ऑनलाइन धोखाधड़ी और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।  

"रुके, सोचे, कार्यवाही करें" का मंत्र

कार्यक्रम में साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, ओटीपी शेयरिंग, डिजिटल अरेस्ट, और एटीएम फ्रॉड के तौर-तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया। छात्रों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, संचार साथी और CEIR पोर्टल के उपयोग की जानकारी दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा, "साइबर सुरक्षा तकनीक से ज्यादा हमारी सजगता और जिम्मेदारी का विषय है।" उन्होंने लालच में न आने और बैंक खाते व दस्तावेज दूसरों को न सौंपने की सलाह दी।  

महिला सुरक्षा और हेल्पलाइन पर जोर

छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप और हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 112 के बारे में बताया गया। साइबर एक्सपर्ट अनुज जायसवाल और वीरेंद्र पैकरा ने ठगों के मॉडस ऑपरेंडी और बचाव के उपाय समझाए। साइबर वॉलेंटियर विक्की गुप्ता और अतुल गुप्ता ने सोशल मीडिया पर डेटा सुरक्षा और अनजान लिंक से बचने की सलाह दी।  कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन, शिक्षक-शिक्षिकाएं और करीब 400 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। श्री साईं बाबा स्कूल के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, प्राचार्या प्राची गोयल, स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य अनूप टोप्पो सहित पुलिस और स्काउट-गाइड प्रतिनिधि मौजूद रहे।