हड्डी रोगियों के लिए अनमोल सौगात: सूरजपुर में रेडक्रॉस और ओंकार पांडेय की पहल, 200 से अधिक मरीजों को मुफ्त इलाज
सूरजपुर 18 अगस्त 2025 । स्वास्थ्य के क्षेत्र में सामाजिक सरोकार की अनूठी मिसाल पेश करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व रेडक्रॉस वाइस चेयरमैन ओंकार पांडेय की पहल पर शहर में रविवार को निःशुल्क हड्डी रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर ने न केवल ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने का भी काम किया।
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की जांच, मुफ्त मिलीं दवाइयाँ
रायपुर से आए अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञों और स्थानीय डॉक्टरों की टीम ने आधुनिक मशीनों से मरीजों की जांच की। कमर दर्द, घुटने का दर्द, जोड़ों की समस्या और हड्डियों की कमजोरी जैसे रोगों से जूझ रहे 200 से अधिक मरीजों ने शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ दी गईं और जीवनशैली में बदलाव के लिए विशेषज्ञ सुझाव भी प्रदान किए गए।
बुजुर्गों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक ने लिया लाभ
शिविर में बुजुर्ग, युवा और महिलाएँ बड़ी संख्या में पहुँचे। खास बात यह रही कि प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, भाजपा जिला अध्यक्ष मुरली सोनी, राजलाल राजवाड़े, शशिकांत गर्ग और संदीप अग्रवाल जैसे जनप्रतिनिधियों ने भी चेकअप कराया। सभी ने इस पहल को सामाजिक जिम्मेदारी का प्रेरक उदाहरण बताया और रेडक्रॉस की सराहना की।
रेडक्रॉस वाइस चेयरमैन ओंकार पांडेय की पहल बनी वरदान
रेडक्रॉस वाइस चेयरमैन ओंकार पांडेय ने कहा, हड्डी और जोड़ों का दर्द आज आम समस्या बन चुका है, खासकर ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए महंगा इलाज चुनौती है। इस शिविर का उद्देश्य ऐसे लोगों तक विशेषज्ञ चिकित्सा पहुँचाना था। रेडक्रॉस भविष्य में भी जनहित के लिए ऐसे आयोजन जारी रखेगा। मरीजों ने भी इस पहल को राहतकारी बताया, क्योंकि उन्हें बड़े शहरों की यात्रा के बिना विशेषज्ञ परामर्श और इलाज मिला।
सामाजिक जागरूकता की मिसाल
स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता और जागरूकता बढ़ाने वाला कदम बताया। ग्रामीणों ने रेडक्रॉस और ओंकार पांडेय की टीम के प्रति आभार जताते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी पहल करार दिया। यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का सेतु बना, बल्कि सामुदायिक एकजुटता और सामाजिक सरोकार का भी प्रतीक बन गया।