हत्याकांड का खुलासा: चाकू से गोदकर युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हत्याकांड का खुलासा: चाकू से गोदकर युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर, 16 अगस्त 2025। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम हरी में 12 अगस्त को हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक युवती हेमंती लकड़ा की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या के मामले में मुख्य आरोपी चंदर सोनवानी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार दिन की गहन तलाशी के बाद आरोपी को धर दबोचा। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी  12 अगस्त को सुबह 6 बजे मनरूप लकड़ा अपने खेत में काम करने गए थे। दोपहर 1 बजे भैंस चराने के लिए निकले, तब उनकी बेटी हेमंती घर में अकेली थी। शाम 5 बजे जब मनरूप घर लौटे, तो उन्होंने अपनी बेटी को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया। हेमंती के सीने पर धारदार चाकू से कई वार किए गए थे, और हत्यारा चाकू मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। मनरूप ने पुलिस को बताया कि 20-22 दिन पहले चंदर सोनवानी ने उनकी बेटी का गला दबाने की कोशिश की थी और उसका मोबाइल छीनकर मारपीट भी की थी। इस आधार पर पुलिस ने चंदर को मुख्य संदेही मानकर तलाश शुरू की। चार दिन तक फरार रहे चंदर को मुखबिर की सूचना पर आज सुबह 5 बजे ग्राम उमको से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। थाना प्रभारी डाकेश्वर सिंह के नेतृत्व में प्र.आर. श्यामलाल भगत, विकास कुजूर, मनोज कुजूर, धीरेंद्र चंदेल, देवचंद पैकरा और राजेंद्र पैकरा की टीम ने इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाई। प्रकरण धारा 103(1)333 बी.एन.एस. के तहत पंजीबद्ध है, और विवेचना जारी है। 

पुलिस की सतर्कता से मिली सफलता  

यह गिरफ्तारी पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का परिणाम है। जिले में इस घटना ने सनसनी फैला दी थी, और आरोपी की गिरफ्तारी से ग्रामीणों में राहत की सांस है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे के सभी पहलुओं का खुलासा हो सके।