हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए राहत की खबर: सूरजपुर और भैयाथान में लगेगा विशेष नि:शुल्क जांच शिविर...

हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए राहत की खबर: सूरजपुर और भैयाथान में लगेगा विशेष नि:शुल्क जांच शिविर...

29 अप्रैल को जिला अस्पताल सूरजपुर, 30 को भैयाथान में होगी जांच

सूरजपुर 23 अप्रैल 2025।जिले के बच्चों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी पहल होने जा रही है। ऐसे बच्चे, जिनमें जन्मजात हृदय रोग के लक्षण हैं, उनके लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) और एसईसीएल की ‘धड़कन’ परियोजना के तहत नि:शुल्क विशेष जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 29 अप्रैल को जिला चिकित्सालय सूरजपुर एवं 30 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा।

गंभीर लक्षण वाले बच्चों को रायपुर ले जाकर होगा नि:शुल्क इलाज

इस शिविर में श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, रायपुर की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भाग लेगी। टीम मौके पर बच्चों की विस्तृत स्क्रीनिंग करेगी। जिन बच्चों में गंभीर हृदय रोग के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें रायपुर ले जाकर अस्पताल में पूरी तरह नि:शुल्क उपचार और आवश्यकतानुसार ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान साबित होगी यह पहल

यह विशेष शिविर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आमतौर पर हृदय संबंधी जांच और इलाज में भारी खर्च आता है, लेकिन इस शिविर के माध्यम से यह सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क दी जा रही है।

तैयारी में जुटा प्रशासन, घर-घर जाकर हो रही पहचान

जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं और RBSK की टीम की मदद से पूर्व-पंजीयन की प्रक्रिया में जुटी है। घर-घर जाकर संभावित लक्षणों वाले बच्चों की पहचान की जा रही है ताकि शिविर में आने वाले बच्चों की जांच में कोई बाधा न हो और समय की बचत हो।

क्या है 'धड़कन' परियोजना...?

‘धड़कन’ परियोजना एसईसीएल (दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड) की एक CSR पहल है, जिसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद बच्चों को जीवनदायिनी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। परियोजना के तहत कई बच्चों को नि:शुल्क हृदय रोग उपचार मिल चुका है।

अधिकारियों की अपील

कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिनके घरों में 0 से 18 वर्ष के ऐसे बच्चे हैं, जिनमें थकान, सांस फूलना, नीला पड़ना या दिल की धड़कनों में गड़बड़ी जैसे लक्षण हैं, वे इस शिविर में अवश्य शामिल हों। यह एक सुनहरा अवसर है, जिसका लाभ उठाकर बच्चों का जीवन बचाया जा सकता है।

शिविर स्थल और तिथि

29 अप्रैल 2025 – जिला चिकित्सालय, सूरजपुर

30 अप्रैल 2025 – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भैयाथान

समय: सुबह 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक