14 घरों में सनसनीखेज चोरी का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख का माल पहले ही बरामद

14 घरों में सनसनीखेज चोरी का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख का माल पहले ही बरामद

अम्बिकापुर। गांधीनगर पुलिस ने 14 घरों में हुई चोरी के मामले में दूसरे आरोपी दीपक सोनवानी को धर दबोचा। मुख्य आरोपी अक्षय पटेल को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कुल 2 लाख रुपये कीमत का सामान पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था।दशहरा के दौरान 4 अक्टूबर 2025 की रात को सुभाषनगर, बनारस रोड में किराए के मकान में रहने वाले कुनाल सिन्हा और अन्य किरायेदारों के 14 कमरों में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई। चोरों ने घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ नेकबैंड, ब्लेजर, जूते, LCD टीवी, वूफर, लैपटॉप, गैस सिलेंडर, टी-शर्ट, और 49,500 रुपये नकद समेत कई कीमती सामान चुराए। शिकायत पर गांधीनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई।पुलिस ने पहले मुख्य आरोपी अक्षय पटेल को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में अपने साथी दीपक सोनवानी का नाम उगला। सतत प्रयासों के बाद पुलिस ने दीपक सोनवानी (25 वर्ष, निवासी गांधीनगर, छठ तालाब) को गिरफ्तार कर लिया। दीपक ने अक्षय के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम देना कबूल किया। चोरी का सामान पहले ही बरामद हो चुका है। आरोपी के खिलाफ धारा 238, 3(5) बी.एन.एस. जोड़कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।इस कार्रवाई में गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक विपिन तिवारी, आरक्षक अतुल शर्मा, राहुल सिंह और रमन मण्डल की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।