200 नशीले इंजेक्शनों की तस्करी का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार, करीब 2 लाख का माल जब्त

200 नशीले इंजेक्शनों की तस्करी का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार, करीब 2 लाख का माल जब्त

अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त सामग्री की कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खैरबार रोड नहर किनारे छापा मारकर पुलिस ने मो. शरिफउल्ला खान , मो. राजूल अंसारी , और इमरान को पकड़ा। आरोपियों के पास से 100 नग बुप्रेनोर्फिन (2 एमएल) और 100 नग फेनिरामाइन मेलिएट (10 एमएल) इंजेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने कोठीघर, अंबिकापुर से पीतल की हाथी मूर्ति चुराकर 7,200 रुपये में बेची और उस रकम से झारखंड के डाल्टनगंज से नशीले इंजेक्शन खरीदे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 29 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। कुलमिलाकर सरगुजा पुलिस नशे के सौदागरों पर लगातार नकेल कस रही है, जिससे क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिल रही है।