2012 बैच के आईपीएस राजेश अग्रवाल ने संभाली सरगुजा की कमान, कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों से मिले, चुस्त पुलिसिंग के दिए संकेत
अम्बिकापुर 23 अप्रैल 2025।सरगुजा जिले में अब अपराधियों की खैर नहीं क्योंकि 2012 बैच के तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी राजेश अग्रवाल ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) का पदभार ग्रहण कर लिया है। इसकी झलक आज उस समय दिखी जब उन्होंने आज पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ संकेत दे दिए कि जिले में अब पुलिसिंग चुस्त और जनता के भरोसे पर खरी उतरेगी। इस दरम्यान एसपी ऑफिस पहुंचते ही गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया,राजपत्रित अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने सभी शाखाओं का निरीक्षण कर कामकाज का हाल जाना और अधिकारियों के साथ बैठक लिया।एसपी राजेश अग्रवाल ने बैठक में कहा, बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करना प्राथमिकता है। आम आदमी का भरोसा पुलिस पर बना रहना चाहिए। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो और पीड़ित को तुरंत मदद मिले। आपकों बताते चलें कि कवर्धा,बलरामपुर,रायगढ़,सूरजपुर,जशपुर,वीआईपी सुरक्षा वाहिनी, माना रायपुर,11वीं बटालियन, जांजगीर में पदस्थापना के दरम्यान इनकी कार्यशैली तेज तर्रार पुलिस अधिकारी बतौर रही है। बहरहाल इनके अनुभव और सख्त कार्यशैली से उम्मीद की जा रही है कि सरगुजा जिले में अब अपराध पर लगाम लगेगी और पुलिस आमजन के और करीब होगी।