31 जुलाई को अम्बिकापुर में शिक्षकीय समीक्षा बैठक, बीईओ-प्राचार्यों की उपस्थिति अनिवार्य

31 जुलाई को अम्बिकापुर में शिक्षकीय समीक्षा बैठक, बीईओ-प्राचार्यों की उपस्थिति अनिवार्य

परीक्षा परिणाम, शिक्षा गुणवत्ता और नवाचारों पर होगी गहन चर्चा

अम्बिकापुर, 27 जुलाई 2025: जिले में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और शैक्षणिक गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए 31 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर के ऑडिटोरियम में एक महत्वपूर्ण शिक्षकीय समीक्षा बैठक आयोजित होगी। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देश पर होने वाली इस बैठक में सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ), सहायक बीईओ, विकासखंड स्रोत समन्वयकों और शासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी व सेजस विद्यालयों के प्राचार्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।  

शिक्षा के हर पहलू पर होगी गहन समीक्षा 

बैठक में कक्षा 10वीं और 12वीं के 2025 के बोर्ड परीक्षा परिणामों की समीक्षा, परिणाम सुधार के लिए कार्य योजनाएं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, शिक्षक-छात्र उपस्थिति, गणवेश वितरण, शैक्षणिक सामग्री की स्थिति, इंस्पायर अवार्ड प्रस्ताव, पालक-शिक्षक बैठक (पीटीएम), और एसएमसी/एसएमडीसी के गठन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता मिशन, नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन, यूथ/ईको क्लब संचालन, बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक पात्रता, और स्थानीय विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करने जैसे नवाचारों पर भी मंथन होगा।  

प्रतिनिधि नहीं, स्वयं उपस्थित हों: कलेक्टर  

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी और प्राचार्य स्वयं बैठक में उपस्थित रहें, प्रतिनिधियों को मान्यता नहीं दी जाएगी। यह बैठक जिले के शैक्षणिक परिदृश्य को सुदृढ़ करने और शिक्षा में नवाचार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।