AI और रोबोटिक्स की उड़ान: नवापारा के छात्र बना रहे भविष्य की तकनीक
सूरजपुर, 13 अगस्त 2025। पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा में 11 से 18 अगस्त 2025 तक चल रहे एक सप्ताह के कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम ने छात्रों में तकनीकी क्रांति की ललक जगा दी है। इस अनूठे आयोजन में 50 उत्साही छात्र हिस्सा ले रहे हैं, जो न केवल AI और रोबोटिक्स की बुनियादी अवधारणाओं को समझ रहे हैं, बल्कि रोबोट डिजाइन करने और बनाने के व्यावहारिक अनुभव भी हासिल कर रहे हैं।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (निएलित), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पीएमश्री योजना के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्कूली छात्रों को डिजिटल युग की उभरती तकनीकों से परिचित कराना है। विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की देखरेख में छात्रों को AI के मूल सिद्धांत, प्रोग्रामिंग की बारीकियां और रोबोटिक्स के तकनीकी पहलुओं की गहन जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही, उन्हें रोबोट के प्रोटोटाइप बनाने का अवसर मिल रहा है, जो उनकी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल को निखार रहा है।
विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों में नवाचार की भावना, तार्किक सोच और समस्या-समाधान की क्षमता को बढ़ावा दे रहा है। प्राचार्य ने बताया, "यह पहल हमारे छात्रों को न केवल तकनीकी रूप से सशक्त बना रही है, बल्कि उन्हें भविष्य की डिजिटल दुनिया में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी कर रही है।"
छात्रों का उत्साह भी देखते बन रहा है। प्रशिक्षण में भाग ले रहे एक छात्र ने कहा, "रोबोट बनाना और AI की कार्यप्रणाली को समझना बहुत रोमांचक है। यह अनुभव हमें भविष्य में तकनीकी क्षेत्र में कुछ बड़ा करने का आत्मविश्वास दे रहा है।"
यह कार्यक्रम निएलित की ओर से देशभर के चयनित पीएमश्री विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है, जिसका लक्ष्य युवा पीढ़ी को तकनीकी नवाचारों से जोड़कर भारत के डिजिटल भविष्य को मजबूत करना है। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि इस तरह के प्रशिक्षण न केवल छात्रों में तकनीकी रुचि को प्रोत्साहित करेंगे, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर देश के तकनीकी विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित भी करेंगे। यह पहल निश्चित रूप से नवापारा के छात्रों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी, जो उन्हें वैश्विक तकनीकी मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार कर रही है।