NSUI का हल्ला बोल, CM का पुतला दहन; PWD परीक्षा में नकल पर भड़का आक्रोश

NSUI का हल्ला बोल, CM का पुतला दहन; PWD परीक्षा में नकल पर भड़का आक्रोश
NSUI का हल्ला बोल, CM का पुतला दहन; PWD परीक्षा में नकल पर भड़का आक्रोश

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा PWD सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में संगठित नकल का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद NSUI ने सोमवार, 14 जुलाई को घड़ी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर तीखा विरोध जताया। बिलासपुर के एक परीक्षा केंद्र पर NSUI कार्यकर्ताओं ने हाईटेक उपकरणों के जरिए नकल करते दो युवतियों को रंगे हाथों पकड़ा, जिनका कथित तौर पर मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर से संबंध बताया जा रहा है। 

NSUI का आरोप है कि 17 परीक्षा केंद्रों पर 40 लोगों के संगठित गिरोह ने नकल की इस साजिश को अंजाम दिया, जिसमें बिना राजनीतिक संरक्षण के इतना बड़ा खेल असंभव है। NSUI जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "यह घटना शिक्षा व्यवस्था और परीक्षा प्रणाली की नाकामी को उजागर करती है। बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।" 

उन्होंने दोषियों पर कठोर कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की, साथ ही चेतावनी दी कि यदि त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ,पूर्व पार्षद सतीश बारी, NSUI विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता ,प्रिंस ,गौतम गुप्ता, आकाश यादव ,अंकित जायसवाल, अभिषेक सोनी, संजर नवाज़, ऋषि केश मिश्रा ,परम भगत ,वैभव पांडेय, आयुष सोनी लोलर सिंह,आकिब खान ,अभिनव कासी ,अंकुर सोनी गरुड़ध्वज योगेंद्र सुनील रशीद ,अंसारी भुनेश्वर मुकेश, राजेश , रामदयाल , सुजीत,विनय आदि उपस्थित रहे।