PM आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोप: हाजिरी में ‘करीबी’ चमकते रहे, हितग्राही खुद करते रहे काम

PM आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोप: हाजिरी में ‘करीबी’ चमकते रहे, हितग्राही खुद करते रहे काम
PM आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोप: हाजिरी में ‘करीबी’ चमकते रहे, हितग्राही खुद करते रहे काम

सूरजपुर/ओड़गी।केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजना पर सूरजपुर जिले के ओड़गी जनपद में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्राम पंचायत करोटी बी के ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर हितग्राहियों की मेहनत को नकारते हुए फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप: "हम काम कर रहे, पैसे इनको मिल रहे!"

ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों में वास्तविक हितग्राही स्वयं कार्य कर रहे हैं, लेकिन उनके नाम से मनरेगा के तहत दी जाने वाली मजदूरी को रोजगार सहायक अपने निजी और करीबी लोगों के जॉब कार्ड में दर्ज करवा रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक ग्राम अनरोखा में निवास करती है और करोटी बी से लगभग 5 किमी दूर रहती है। वह पंचायत के अधिकांश कार्य अपने भाई के माध्यम से करवा रही है। यही नहीं, पंचायत के अन्य कार्य जैसे डबरी निर्माण, कूप निर्माण और आवास निर्माण में भी ऐसे लोगों की हाजिरी भर दी जाती है जो मौके पर काम ही नहीं कर रहे।

पहले भी हुई थी शिकायतें, लेकिन कार्रवाई शून्य

ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब रोजगार सहायक की शिकायत की गई हो। इससे पहले भी इसी तरह के आरोप लगाए जा चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने न तो कोई जांच की और न ही कोई ठोस कार्रवाई की। इससे ग्रामीणों में नाराज़गी और असंतोष बढ़ता जा रहा है।

"ऊपर तक पहुंच है, इसलिए दबा दिए जाते हैं मामले"

ग्रामीणों का स्पष्ट आरोप है कि यह भ्रष्टाचार केवल रोजगार सहायक तक सीमित नहीं है, बल्कि उसे ऊपर से संरक्षण प्राप्त है। यही वजह है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद किसी भी स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं की गई।

"न्याय नहीं मिला तो सड़क पर उतरेंगे ग्रामीण"

ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं होती है, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने चेताया कि अब और चुप नहीं बैठेंगे – सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी और मेहनतकशों का हक मारने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।