PM जन औषधि केंद्र: 300 में 3000 की दवाएं, गरीबों की जेब में हजारों की बंपर बचत – राहत की बहार
रामानुजनगर।गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत देते हुए रामानुजनगर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत कर दी गई है। अब यहां से गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां बेहद सस्ती दर पर मिलेंगी, जिससे मरीजों को महंगी ब्रांडेड दवाओं पर खर्च होने वाली मोटी रकम से छुटकारा मिलेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू इस परियोजना का उद्देश्य देशभर में सस्ती और प्रभावी दवाएं उपलब्ध कराना है। यहां मिलने वाली दवाइयां उन्हीं रासायनिक तत्वों से बनी होती हैं जिनसे महंगी दवाएं तैयार की जाती हैं। बस नाम और पैकेजिंग का अंतर है, असर दोनों का समान रहता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले जहां एक महीने की दवाओं पर 2 से 3 हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे, वहीं अब वही दवाएं जन औषधि केंद्र से मात्र 300 से 400 रुपये में मिल रही हैं। इस व्यवस्था से खासतौर पर बुजुर्ग, डायबिटीज और बीपी पेशेंट्स को बड़ी राहत मिली है।केंद्र में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हृदय रोग, बुखार, एलर्जी, संक्रमण, जोड़ों के दर्द समेत जरूरी इंजेक्शन, सिरप, मलहम, आई ड्रॉप, एंटीबायोटिक और विटामिन भी काफी कम कीमत पर उपलब्ध हैं।फार्मासिस्ट विकास दुबे ने बताया कि यहां उपलब्ध सभी दवाएं सरकार द्वारा प्रमाणित और गुणवत्ता जांच से गुजरकर आती हैं। उन्होंने कहा— “लोग अब समझ रहे हैं कि सस्ती दवा का मतलब कम गुणवत्ता नहीं होता”।स्थानीय रहवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह योजना वास्तव में लोगों के जीवन में बदलाव ला रही है और स्वास्थ्य सुविधा अब सभी की पहुंच में आ रही है।