अवैध शराब तस्करी पर बड़ी चोट, 84 लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, 8 लाख की बोलेरो भी जब्त
बलरामपुर। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को दबोच लिया। रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान 420 बोतल देशी शराब से लदी बोलेरो गाड़ी पकड़ी गई। जब्त शराब की कीमत 31,500 रुपए और गाड़ी की 8 लाख रुपए आंकी गई है। कुल जप्ती का मूल्य 8.31 लाख रुपए से ज्यादा। गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव बैंकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एसडीओपी राम अवतार ध्रुव के निर्देशन पर थाना प्रभारी देवेंद्र ठाकुर की टीम ने यह सफलता हासिल की। 23 अगस्त की रात को मुखबिर की सूचना पर झापर गांव के रास्ते नाकाबंदी की गई। संदिग्ध बोलेरो (क्रमांक MP 66 ZD 2001) को रोककर तलाशी ली गई, तो उसमें 'वाह ऑरेंज' ब्रांड की 420 बोतल (कुल 84 लीटर) देशी शराब मिली।गिरफ्तार आरोपियों में चंदन बाबू (पिता नागेंद्र प्रसाद, गांव गुफापर, थाना बैढ़न, जिला सिंगरौली, मध्य प्रदेश) और अब्दुल सत्तार (पिता स्व. हनीफ खान, गांव डूमरहर, थाना बभनी, जिला सोनभद्र, उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, ये तस्कर उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश के रास्ते शराब की तस्करी कर रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है।कार्रवाई में प्रधान आरक्षक योगेश मरावी, आरक्षक जुगेश जायसवाल, नगर सैनिक सचेत साहू, अरुण पटेल और टेकचंद वर्मा की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब तस्करी पर लगाम कसने के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।