आंगनबाड़ी भर्ती गड़बड़झाला: फर्जी अंकसूची की मास्टरमाइंड शाहिना परवीन धराई, 9वां आरोपी सलाखों के पीछे
बलरामपुर। आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में फर्जीवाड़े का चौंकाने वाला खुलासा! शंकरगढ़ पुलिस ने मास्टरमाइंड शाहिना परवीन को गिरफ्तार कर लिया है, इसने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर फर्जी अंकसूची तैयार करने की साजिश रच रही थी। 2024-25 में कुसमी क्षेत्र की भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत पर कलेक्टर बलरामपुर की जांच कमिटी ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया। शाहिना की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में अब तक 9 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।जांच में सामने आया कि बेहराटोली जार्गिम, कटहरपारा महुआडीह, धाजापाठ कोठली और डूमरपानी बेलकोना में चार सहायिकाएं—अरमाना , रिजवाना, प्रियंका यादव और सुशीला सिंह —फर्जी अंकसूचियों के दम पर चयनित हुईं थीं। इन सभी को पहले ही हिरासत में लेकर जेल भेजा जा चुका है।पुलिस ने तफ्तीश को और गहरा किया तो अजिजी पब्लिक स्कूल के संचालक समसुद्दीन अंसारी , प्रिंसिपल आबिद अंसारी , उमाशंकर पैकरा और शिवनारायण रवि सहित आठ अन्य आरोपियों को पहले पकड़ा गया। अब शाहिना की धरपकड़ ने इस घोटाले की परतें और खोल दी हैं। शंकरगढ़ थाने में अपराध क्रमांक 115/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) के तहत मामला दर्ज है। पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और जल्द ही इस सनसनीखेज मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।