आनंदपुर में भीषण आग का कहर: गैस सिलेंडर फटा बम की तरह, 4 ग्रामीण झुलसे — घर का एक-एक सामान जलकर खाक

आनंदपुर में भीषण आग का कहर: गैस सिलेंडर फटा बम की तरह, 4 ग्रामीण झुलसे — घर का एक-एक सामान जलकर खाक
आनंदपुर में भीषण आग का कहर: गैस सिलेंडर फटा बम की तरह, 4 ग्रामीण झुलसे — घर का एक-एक सामान जलकर खाक

ओड़गी 24 अप्रैल 2025।बुधवार की दोपहर आनंदपुर गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक घर में लगी मामूली सी आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। घर में रखा गैस सिलेंडर बम की तरह फटा और चार ग्रामीण उसकी चपेट में आकर घायल हो गए। घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।पूरा मामला ओड़गी विकासखंड के ग्राम पंचायत आनंदपुर का है, जहां के निवासी शंकर साहू पिता राम लखन साहू के कच्चे-पक्के मकान में दोपहर करीब 1 बजे अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी, इसका कारण अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन गर्मी और सूखे सामान के चलते चिंगारी ने लपटों का रूप ले लिया।

धू-धू कर जले दो कमरे, पास का मकान भी चपेट में

आग इतनी तेजी से फैली कि शंकर साहू के दो कमरों को पूरी तरह निगल गई। बगल में ही स्थित बबई यादव का कमरा भी इसकी चपेट में आ गया। ग्रामीण बाल्टी-बाल्टी पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी घर के भीतर रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया।

धमाके से कांप उठा गांव, घायलों को अस्पताल भेजा गया

गैस सिलेंडर के फटते ही पूरे गांव में दहशत फैल गई। आग बुझाने में जुटे चार ग्रामीण झुलस गए, हालांकि उन्हें प्राथमिक रूप से मामूली चोटें आईं। सभी को फौरन ओड़गी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

दमकल ने पाया आग पर काबू, प्रशासन मौके पर

सूचना मिलते ही सूरजपुर से फायर ब्रिगेड की टीम रवाना हुई और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर ओड़गी तहसीलदार सुरेश राय, कुदरगढ़ चौकी प्रभारी गुड्डू कुशवाहा और पटवारी भी पहुंचे। प्रशासनिक टीम ने नुकसान का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़ित परिवार का सब कुछ जलकर खाक

इस भीषण अग्निकांड में शंकर साहू का पूरा घर, घरेलू सामान, जरूरी कागजात और अनाज जलकर खाक हो गया है। प्रशासन की ओर से मदद का भरोसा दिलाया गया है, लेकिन फिलहाल परिवार खुले आसमान तले खड़ा है।

गांव में पसरा सन्नाटा, लोग सहमे

घटना के बाद आनंदपुर गांव में सन्नाटा पसरा है। लोग अभी भी सदमे में हैं कि कैसे एक छोटी सी चिंगारी ने एक परिवार की जिंदगी उजाड़ दी। गांववालों की मांग है कि पीड़ित परिवार को तुरंत राहत राशि व रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।