आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 12,625 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 12,625 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 12,625 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

अम्बिकापुर, 27 जुलाई 2025।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा रविवार को जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुई। सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक चली इस परीक्षा में कुल 15,819 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 12,625 ने हिस्सा लिया। जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी और पुख्ता व्यवस्थाओं के बीच परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता की कोई शिकायत नहीं मिली। बहरहाल परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे। सभी केंद्रों पर उड़नदस्ता और नोडल अधिकारियों की टीमें सक्रिय रहीं, जो समय-समय पर औचक निरीक्षण करती रहीं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद रखा गया, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। कुलमिलाकर परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन से अभ्यर्थियों और उनके परिजनों में संतुष्टि का माहौल है। यह भर्ती आबकारी विभाग में आरक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की गई थी, जिसके लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।परीक्षाफल व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित समय पर जारी किया जाएगा।