इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार...

सूरजपुर। इंस्टाग्राम पर एक महिला और उसकी बेटी की फोटो के साथ अश्लील गाना और शब्द पोस्ट करने वाले 47 वर्षीय मेहराब खान को प्रतापपुर पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया, और पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद किया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार बीते 3 मार्च 2025 को पीड़ित ने थाना प्रतापपुर में शिकायत दर्ज की थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पत्नी और बेटी की फोटो इंस्टाग्राम पर डालकर अश्लील सामग्री पोस्ट की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आईटी एक्ट की धारा 67(ए) और पास्को एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रतापपुर पुलिस ने तकनीकी सहायता से इंस्टाग्राम आईडी का पता लगाया और आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मेहराब खान ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी चंदौरा थाने में आईटी एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित कौशिक, महिला प्रधान आरक्षक सरिता टोप्पो और आरक्षक अवधेश कुशवाहा की टीम ने अहम भूमिका निभाई। बहरहाल सूरजपुर पुलिस ने साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए त्वरित और तकनीकी रूप से सटीक कार्रवाई कर एक बार फिर अपनी मुस्तैदी साबित की है।