एक्टिव मोड में सूरजपुर पुलिस हत्या के सनसनीखेज मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी...

सूरजपुर, 09 मई 2025 । जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सौंतार में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। एक घर में घुसकर लड़की का गला दबाने की कोशिश कर रहे दीपक सिंह नामक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में प्रतापपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है। बहरहाल सूरजपुर पुलिस की यह कार्रवाई एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ सख्ती और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण पेश करती है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 09 मई 2025 को ग्राम सौंतार के सीपन साय पैंकरा ने थाना प्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.05.2025 की सुबह गांव का एक व्यक्ति फोन कर सूचना दिया कि गांव के एक घर में रात के समय एक व्यक्ति घुसा था, जिसके द्वारा एक लड़की का गला दबा रहा था ,उसके द्वारा हल्ला करने पर उसकी मॉ बीच बचाव करने आई जिससे मारपीट किया है। हल्ला सुनकर अमरलाल, सोदी व 1 अन्य व्यक्ति आए जो बीच-बचाव कर उस व्यक्ति को मारपीट कर हाथ पैर को रस्सी से बांध दिए। नाम पूछने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम दीपक सिंह बताया जिसकी सुबह मृत्यु हो गई। मामले पर घटना की सूचना मिलने पर प्रतापपुर थाने में शिकायत दर्ज हुई। पुलिस ने मामले में धारा 103(1), 127(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर आईपीएस श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की।पुलिस ने दबिश देकर दो मुख्य आरोपियोंअमरलाल (45 वर्ष, ग्राम सौंतार) और सोदी (40 वर्ष, ग्राम खड़गवां) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा और रस्सी भी बरामद कर ली गई। तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस टीम में इनकी रही सक्रियता
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे के साथ प्रधान आरक्षक मनोज केरकेट्टा, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, नवीन बेक, भीमेश आर्मो और जयप्रकाश पन्ना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इलाके में कानून-व्यवस्था के प्रति भरोसा बढ़ा
है।