कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन शुरू,16 जुलाई को विशाल रैली

कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन शुरू,16 जुलाई को विशाल रैली
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन शुरू,16 जुलाई को विशाल रैली

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी लागू कराने के लिए कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। 16 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में ध्यानाकर्षण रैली निकालकर सरकार को वादों की याद दिलाई जाएगी। सूरजपुर में फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. आरएस सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। डॉ. आरएस सिंह ने बताया कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में सरकार ने कर्मचारियों के लिए कई वादे किए थे, लेकिन एक भी पूरा नहीं हुआ। इससे कर्मचारियों में रोष बढ़ रहा है। बार-बार पत्राचार के बावजूद सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। अब विधानसभा सत्र से पहले 16 जुलाई को भोजनावकाश के दौरान रैली निकालकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। फेडरेशन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो 22 अगस्त को एकदिवसीय सामूहिक अवकाश और सितंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक प्रतिमा सिंह ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से इस हक की लड़ाई में शामिल होने की अपील की। जिला महासचिव मो. इकबाल अंसारी ने बताया कि 16 जुलाई को दोपहर 1 बजे रंगमंच मैदान में कर्मचारी-अधिकारी एकत्रित होंगे और रैली के बाद ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में डॉ. राजेश पैकरा, गोपाल विश्वकर्मा, विजय साहू, निर्मल भट्टाचार्य, मनीष दीपक साहू, निधि श्रीवास्तव, ज्योति साधना, माया शर्मा सहित कई कर्मचारी-अधिकारी मौजूद थे।