कलेक्टर-एसपी की कानून व्यवस्था पर बैठक, असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती के निर्देश
सूरजपुर 21 अप्रैल 2025।जिले में कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर सोमवार को कलेक्टर एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, एएसपी संतोष महतो, सभी एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारियों समेत जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने, अपराधों पर नियंत्रण और सामाजिक शांति बनाए रखने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सजग रहते हुए त्वरित और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी राजस्व और पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखें और किसी भी संभावित तनाव की स्थिति में तत्काल संयुक्त कार्रवाई करें।आयोजनों के दौरान ध्वनि प्रदूषण को लेकर विशेष निर्देश देते हुए कलेक्टर ने रात्रि 10 बजे के बाद डीजे व लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध की बात दोहराई और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।सड़क सुरक्षा को लेकर उन्होंने अतिक्रमण हटाने, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चालकों पर जुर्माना, और लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करने हेतु अभियान चलाने के लिए कहा।पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नियमित पेट्रोलिंग और क्षेत्रीय समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया।कलेक्टर ने कहा कि समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है, इसके लिए प्रशासनिक अमला सतर्क रहे। युवाओं को नशे से दूर रखने और सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ने के प्रयास करने की बात भी कही गई।