कलेक्टर का सख्त रुख: सीतापुर-मैनपाट के स्कूल-छात्रावासों में खामियां, सचिव सस्पेंड, बीईओ को नोटिस

कलेक्टर का सख्त रुख: सीतापुर-मैनपाट के स्कूल-छात्रावासों में खामियां, सचिव सस्पेंड, बीईओ को नोटिस
कलेक्टर का सख्त रुख: सीतापुर-मैनपाट के स्कूल-छात्रावासों में खामियां, सचिव सस्पेंड, बीईओ को नोटिस

जंगल पारा स्कूल भवन-शौचालय निर्माण के लिए सरपंच-ग्रामीणों की निगरानी में शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश

अम्बिकापुर, 17 जुलाई 2025।कलेक्टर विलास भोसकर ने सीतापुर और मैनपाट ब्लॉक के स्कूलों व छात्रावासों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में खामियां पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की। कुदारीडीह के जंगल पारा प्राथमिक शाला की जर्जर स्थिति पर नाराजगी जताते हुए ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित और मैनपाट बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए।कलेक्टर ने जंगल पारा स्कूल में नए भवन और शौचालय निर्माण के लिए जनपद सीईओ व ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरपंच और ग्रामीणों की निगरानी में निर्माण होगा, ताकि बच्चों को बेहतर पढ़ाई का माहौल मिले। मैनपाट बीईओ को भवन विहीन और जर्जर स्कूलों की सूची तुरंत सौंपने को कहा गया।

छात्रावासों में साफ-सफाई, सुरक्षा के कड़े निर्देश

कलेक्टर ने सीतापुर के आदर्श राजीव गांधी बालिका आश्रम सोनतराई, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास, मैनपाट के बिजलहवा पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम और नर्मदापुर कन्या छात्रावास का दौरा किया। उन्होंने बिजली, पानी, भोजन, साफ-सफाई, स्टॉक पंजी, किचन, शयनकक्ष और शौचालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भोजन की गुणवत्ता की जांच के साथ कंप्यूटर के प्रभावी उपयोग और वैकल्पिक भवन तलाशने के निर्देश दिए।

छात्रों से संवाद, समस्याओं के समाधान का भरोसा

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। निरीक्षण में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, एसडीएम नीरज कौशिक, सहायक आयुक्त ललित शुक्ला, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।