कलेक्टर ने लखनपुर-उदयपुर के दूरस्थ गांवों का किया दौरा, स्कूल-स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं का लिया जायजा

कलेक्टर ने लखनपुर-उदयपुर के दूरस्थ गांवों का किया दौरा, स्कूल-स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं का लिया जायजा

अम्बिकापुर, 23 जुलाई 2025। कलेक्टर विलास भोसकर ने बुधवार को लखनपुर और उदयपुर विकासखंड के सुदूर गांवों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल, पीडीएस दुकान, स्वास्थ्य केंद्र, खाद-बीज वितरण केंद्र, पीएम आवास और पीएम जनमन सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन किया और अधिकारियों को पौष्टिक भोजन, दवाओं की उपलब्धता और गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए कड़े निर्देश दिए। कलेक्टर ने तिरकेला पीडीएस दुकान में चावल, चना और शक्कर वितरण की जानकारी ली और हितग्राहियों से राशन की उपलब्धता पर चर्चा की। प्राथमिक स्कूल में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता जांचकर हरी सब्जी सहित पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधूरे सामुदायिक शौचालय के निर्माण को तत्काल पूरा करने का आदेश भी दिया। तुरंगा प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए जनपद सीईओ को निर्देशित किया। मध्याह्न भोजन के मेन्यू की अनुपालना पर जोर दिया। कुन्नी सहकारी समिति में खाद-बीज की उपलब्धता की जांच की और किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। एक किसान की शिकायत पर कुन्नी हाई स्कूल में आय-जाति प्रमाण पत्र के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। कुन्नी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्नैक वेनम, रैबिज और अन्य दवाओं की उपलब्धता जांचने के साथ ही प्रसव पंजीयन की रैंडम जांच की। प्रसुताओं से फोन पर संपर्क कर स्वास्थ्य सुविधाओं और शासकीय सहायता की जानकारी ली। केदमा के आवासीय बालक छात्रावास में बच्चों के साथ भोजन कर उन्हें बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया। भकुरमा से बुलईकेदमा तक पीएम जनमन योजना के तहत बन रही सड़क का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए। दौरे में एसडीएम बनसिंह नेताम, तहसीलदार, डीईओ, डीपीओ, जनपद पंचायत सीईओ सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।