कैंडिल मार्च के साथ अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने उठाई सुप्रीम कोर्ट जांच की मांग

कैंडिल मार्च के साथ अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने उठाई सुप्रीम कोर्ट जांच की मांग
कैंडिल मार्च के साथ अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने उठाई सुप्रीम कोर्ट जांच की मांग

अम्बिकापुर, 13 जून 2025। अहमदाबाद में गुरुवार को हुई दिल दहला देने वाली एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए 265 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने आज कैंडिल मार्च निकाला। राजीव भवन से घड़ी चौक तक निकले इस मार्च में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद पास के आवासीय परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में विमान के 229 यात्रियों, 12 क्रू मेंबर्स और मेडिकल कॉलेज परिसर के 23 से अधिक रेजिडेंट चिकित्सकों व कर्मचारियों की जान चली गई। इस दुखद घटना के बाद कांग्रेस ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम, जिसमें "शिक्षा न्याय" और "संविधान बचाओ" आंदोलन शामिल थे, स्थगित कर दिए।जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में आयोजित कैंडिल मार्च में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और एयर इंडिया के निजीकरण पर सवाल उठाए। पाठक ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि इस हादसे की जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा या सेवानिवृत्त जज से कराई जानी चाहिए। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के बयान "दुर्घटना को रोका नहीं जा सकता" की आलोचना करते हुए इसे मानवीय चूक करार दिया। पाठक ने कहा, "एयर इंडिया के निजीकरण के बाद रखरखाव के अंतरराष्ट्रीय मानकों की अनदेखी की गई या नहीं, इसकी गहन जांच जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी से बचा जा सके।

इस मार्च में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा सहित मो. इस्लाम, संजय विश्वकर्मा, नुरूल अमीन सिद्दकी, मधु दीक्षित, राशिद अहमद, इरफान सिद्दकी, पपिन्दर सिंह, लुकस मिंज, गीता रजक, शकीला सिद्दकी, उर्मिला विश्वास, अनुराधा सिंह और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।