गन्ना किसानों की हक की जंग में गरजे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, शक्कर कारखाना में तालाबंदी-धरने को मिला जोरदार समर्थन

गन्ना किसानों की हक की जंग में गरजे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, शक्कर कारखाना में तालाबंदी-धरने को मिला जोरदार समर्थन

सूरजपुर, 25 अगस्त 2025। मां महामाया शक्कर कारखाना केरता के सामने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान दिलाने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य सुरेश आयाम के नेतृत्व में एक दिवसीय तालाबंदी और धरना-प्रदर्शन को जोरदार समर्थन मिला है। सैकड़ों आक्रोशित किसानों के बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की धमाकेदार एंट्री ने आंदोलन को नई धार दी। श्री भगत ने कारखाना प्रबंधन को तत्काल भुगतान का अल्टीमेटम देते हुए किसानों के हक की लड़ाई को और बुलंद करने का ऐलान किया। आपकों बताते चलें कि अप्रैल में गन्ना खरीदी बंद होने के बाद भी बकाया राशि न मिलने से गुस्साए किसानों का सब्र जवाब दे चुका है। वहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के आगमन से माहौल तनावपूर्ण हो गया, और प्रशासन सकते में आ गया। इस मौके पर पूर्व कारखाना अध्यक्ष विद्यासागर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज तिवारी, जनपद सदस्य सुरेश चक्रधारी और जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री संजू श्रीवास्तव, नवीन जायसवाल सहित कई कांग्रेसी दिग्गजों ने आंदोलन को समर्थन दिया। 

कांग्रेस में जोश की लहर, क्षेत्र में हलचल  

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की औचक मौजूदगी और जोशीला समर्थन ने न केवल किसानों के हौसले बुलंद किए, बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया।