गुणवत्ताविहीन उर्वरक बेचने वालों पर कड़ा एक्शन: दो दुकानों को नोटिस, विक्रय पर रोक
अम्बिकापुर। खरीफ सीजन 2025 में किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक और बीज सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग ने बतौली विकासखंड में सख्ती बरती। जिला स्तरीय टीम ने निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें बगीचा रोड के मेसर्स धनंजय कृषि सेवा केंद्र और मेन रोड के सुबोध कृषि सेवा केंद्र में अनियमितता पाई गई। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 का उल्लंघन करने पर दोनों दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही उनके उर्वरक स्टॉक को जब्त कर विक्रय पर रोक लगा दी गई। सहायक संचालक कृषि अभिषेक झा की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में कृषि विकास अधिकारी जे. आलम, कृपा शंकर यादव, उर्वरक निरीक्षक पवन साय भगत और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हीमांशु गुप्ता शामिल रहे।कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे केवल प्रमाणित और लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं से ही उर्वरक खरीदें। विभाग का कहना है कि गुणवत्ताविहीन कृषि सामग्री से किसानों को होने वाली हानि रोकने के लिए सतत निगरानी और जांच अभियान जारी रहेगा।