गौ विज्ञान परीक्षा: तैयारी में जोश हाई,नोडल अफसरों की रणनीति से बनेगा जन-आंदोलन

गौ विज्ञान परीक्षा: तैयारी में जोश हाई,नोडल अफसरों की रणनीति से बनेगा जन-आंदोलन
गौ विज्ञान परीक्षा: तैयारी में जोश हाई,नोडल अफसरों की रणनीति से बनेगा जन-आंदोलन

सूरजपुर । गौ माता के संरक्षण और सम्मान की भावना को समाज में जागृत करने वाली गौ विज्ञान परीक्षा की तैयारी अब जोर-शोर से शुरू हो गई है। सूरजपुर जिले में नोडल अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक में अधिकारियों ने परीक्षा को अनुशासनपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने का संकल्प लिया। छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति के विभाग संयोजक रेवा यादव और जिला संयोजक राजेश साहू ने कहा कि यह परीक्षा सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि गौ सेवा को जन-आंदोलन बनाने का बड़ा कदम साबित होगी।बैठक में जिला नोडल अधिकारी अंकित कुमार कोसरिया और श्रीकांत पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा तीन श्रेणियों में होगी। पहली श्रेणी में कक्षा 6वीं से 8वीं के छात्र, दूसरी में 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी और तीसरी में महाविद्यालय स्तर के युवा शामिल होंगे। टॉप तीन स्थानों पर नगद पुरस्कार मिलेंगे, तो हर प्रतिभागी को सहभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस बार परीक्षा 4 नवंबर 2025 को धूमधाम से होगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिला-विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती भी पूरी कर ली है।बहरहाल इस बैठक में विकासखंड सूरजपुर के नोडल अधिकारी गौतम कुमार शर्मा, रामानुजनगर के योगेश कुमार साहू, प्रेमनगर के श्रवण कुमार साहू, भैयाथान के संतोष कुमार यादव, ओड़गी के अमित कुमार सिंह और प्रतापपुर के लक्ष्मी निषाद समेत सभी सहायक नोडल अधिकारी मौजूद रहे। सबने एकजुट होकर संकल्प लिया कि यह परीक्षा विद्यार्थियों को प्रेरित करेगी और समाज में गौ सेवा की नई ऊर्जा जगाएगी। गौ माता के प्रति जागरूकता अभियान से सूरजपुर जिला एक मिसाल बनेगा।