ग्राम सुरक्षा को लेकर कोटवार सम्मेलन आयोजित, सामुदायिक पुलिसिंग को मिली नई दिशा
अपराधों पर नकेल कसने को पुलिस-कोटवार समन्वय मजबूत करने पर जोर, साइबर ठगी से बचाव के निर्देश
अम्बिकापुर 06 मई 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में थाना मणिपुर एवं थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के ग्राम कोटवारों का सम्मेलन आयोजित किया गया। थाना परिसर में हुई इस बैठक का उद्देश्य ग्राम सुरक्षा को मजबूती देना, पुलिस और ग्रामीणों के बीच आपसी समन्वय को बढ़ाना और सामुदायिक पुलिसिंग व्यवस्था को प्रभावी बनाना था।
बैठक में थाना प्रभारियों ने स्पष्ट किया कि सामुदायिक सहयोग से ही अपराधों की रोकथाम संभव है। ग्राम कोटवारों को निर्देश दिए गए कि वे अपने गांव में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, बाहरी व्यक्ति की आवाजाही, भूमि विवाद या झगड़े जैसी घटनाओं की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
थाना प्रभारियों ने कोटवारों से कहा कि वे ग्रामीणों को साथ लेकर गांव में निगरानी बढ़ाएं और सामुदायिक प्रहरी की तरह कार्य करें। यह सामूहिक सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
सम्मेलन में साइबर अपराधों की भी चर्चा की गई। कोटवारों को फर्जी कॉल, लिंक के ज़रिए बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं से सतर्क रहने और गांव वालों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। उन्हें कहा गया कि वे साइबर जागरूकता शिविरों के आयोजन में भी मदद करें।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि कोटवार समुदायिक पुल का कार्य करते हैं और उनके सहयोग से ही गांव में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो सकती है। बैठक का समापन शांति, सुरक्षा और सामूहिक प्रयासों के संकल्प के साथ किया गया।