चलित थाना पहुंचा गांव-गांव: जयनगर पुलिस ने ग्रामीणों को साइबर ठगी, बाल विवाह व ट्रैफिक नियमों पर किया जागरूक
गांवों में बैठकर सुनी गई समस्याएं, पुलिस और जनता के बीच बना भरोसे का पुल
सूरजपुर 24 अप्रैल 2025। जिले के पुलिस थाना जयनगर की टीम ने एक अनोखी पहल करते हुए लगातार क्षेत्र में"चलित थाना" का आयोजन कर रही है।इसी कड़ी में थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम राजापुर और कासलगिरी जैसे दूरस्थ ग्रामों में पहुंची। यहां ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के बीच बैठकर न सिर्फ कानून से जुड़ी अहम जानकारियां साझा की गईं, बल्कि उनकी समस्याएं भी ध्यान से सुनी गईं।कार्यक्रम के दौरान लोगों को साइबर फ्रॉड, बाल विवाह, बिना लाइसेंस वाहन चलाना, हेलमेट नहीं पहनना, और नए ट्रैफिक कानूनों को लेकर विस्तार से समझाया गया। मोबाइल फ्रॉड जैसे बढ़ते अपराधों से बचने के लिए जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया गया।
गांवों में दिखी सामुदायिक पुलिसिंग की झलक
चलित थाना के जरिए जयनगर पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग को जमीन पर उतारते हुए ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे केवल कानून लागू करने वाली एजेंसी नहीं, बल्कि समाज के सहयोगी भी हैं।
सरपंच से लेकर ग्रामीण तक हुए शामिल
ग्राम राजापुर में आयोजित इस कार्यक्रम में सरपंच अजय सिंह, उप सरपंच नेतलाल राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से होते रहेंगे।
पुलिस टीम की रही सक्रिय भूमिका
इस पहल को सफल बनाने में जयनगर थाना स्टाफ की भी सक्रिय भागीदारी रही। टीम में एएसआई केश्वर मरावी, एएसआई रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक दुबे, नंदकिशोर राजवाड़े, आरक्षक सुरेश साहू और महिला आरक्षक चन्दा सिंह शामिल रहे।
ग्रामीणों ने कहा– ऐसा थाना हर महीने गांव आए
कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों ने खुले मन से अपनी समस्याएं बताईं और पुलिस से अपेक्षाएं भी साझा कीं। लोगों ने कहा कि अगर हर महीने चलित थाना गांव आए तो बहुत सी समस्याएं बिना थाने गए ही सुलझ सकती हैं।
भरोसे की डोर और मजबूत
जयनगर पुलिस की इस पहल ने ग्रामीणों के बीच कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ भरोसे की डोर भी मजबूत की है। चलित थाना जैसे कार्यक्रम न केवल कानून के प्रति जागरूकता फैलाते हैं, बल्कि एक जिम्मेदार और संवेदनशील पुलिसिंग की मिसाल भी पेश करते हैं।