छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शानदार शुभारंभ, 20 अगस्त को सूरजपुर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आगमन तैयारियां जोरों पर
सूरजपुर, 17 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के गौरवमयी 25 वर्षों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए रजत महोत्सव का भव्य आगाज सूरजपुर जिले में होने जा रहा है। इस अवसर पर 20 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सूरजपुर में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह को चार चांद लगाएंगे। इस मेगा इवेंट को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। रविवार को कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की, जिसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजेंद्र सिंह पाटले को नोडल अधिकारी और अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को भी विशिष्ट जिम्मेदारियां सौंपकर आयोजन की भव्यता सुनिश्चित करने का खाका खींचा गया है।इसके अलावा रिंग रोड,अटल कुंज के समीप मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है साथ ही मंच सज्जा, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, और जनसुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, सभी अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विकास प्रदर्शनी और मुख्यमंत्री के जनसंपर्क कार्यक्रम शामिल होंगे, जो सूरजपुर को गौरव के नए शिखर पर ले जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ सूरजपुर में इस आयोजन को लेकर जानकारी मिलने पर लोगों में उत्साह है। स्थानीय लोग इसे छत्तीसगढ़ के गौरव और एकता का प्रतीक मान रहे हैं। जिला प्रशासन की मुस्तैदी और उत्साह इस बात का संकेत है कि 20 अगस्त को सूरजपुर इतिहास में एक स्वर्णिम पृष्ठ जोड़ेगा।