जंगल में जला शव मिला,72 वर्षीय सोनार समाज के मुंद्रिका सोनी की संदिग्ध मौत से सनसनी

जंगल में जला शव मिला,72 वर्षीय सोनार समाज के मुंद्रिका सोनी की संदिग्ध मौत से सनसनी

बलरामपुर(ब्रेकिंग )। राजपुर थाना क्षेत्र के खुठनपारा निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग मुंद्रिका सोनी दोपहर 12 बजे घर से बिना बताए निकले थे। शाम तक उनका कोई सुराग न लगने पर परिजन चिंतित हो उठे। आखिरी बार उन्हें 4:30 बजे राजपुर बस स्टैंड पर देखा गया था, जहां वे शिवम बस में सवार होकर कहीं जा रहे थे। लेकिन रात ढलते-ढलते एक दिल दहला देने वाली खबर ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया—झलरिया गांव के जंगल में एक अधजला शव बरामद हुआ। जांच में शव की पहचान मुंद्रिका सोनी के रूप में हो गई। पुलिस हर कोण से मामले की तफ्तीश में जुट गई है, लेकिन मौत की वजह अब तक रहस्य बनी हुई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार झलरिया गांव के सरपंच ने जंगल में जले हुए शव की सूचना पस्ता थाना को दी। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने परिजनों और ग्रामीणों को बुलाया। शिनाख्त में मृतक के परिजनों ने पुष्टि कर दी कि यह वही लापता बुजुर्ग हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला कि मुंद्रिका को आखिरी बार शिवम बस में जाते देखा गया था। क्या यह हादसा था, साजिश या फिर कोई और राज...? पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।सोनार समाज के एक जुझारू और सम्मानित सदस्य थे मुंद्रिका सोनी। समाज सेवा में उनकी सक्रिय भूमिका ने हमेशा लोगों को प्रेरित किया। उनकी अचानक मौत ने सोनार समाज को गहरा आघात पहुंचाया है। सूचना मिलते ही ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी, उपाध्यक्ष रामआशीष सोनी समेत समाज के तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पूरा राजपुर और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। नगर में मातम का माहौल है, हर कोई इस संदिग्ध मौत पर सवाल खड़े कर रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि ग्रामीणों में डर का साया मंडरा रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।