जंगल में जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिलें और 6525 रुपये जब्त

जंगल में जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिलें और 6525 रुपये जब्त
जंगल में जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिलें और 6525 रुपये जब्त

बलरामपुर। दहेजवार जंगल में देर रात जुआरियों के खिलाफ बलरामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर 4 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा, जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके से 6525 रुपये नकद और 12 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत करीब 3.64 लाख रुपये आंकी गई है।पुलिस को 25 सितंबर 2025 की रात में सूचना मिली थी कि दहेजवार जंगल में कुछ लोग सोलर लाइट की रोशनी में 52 पत्ती ताश से रुपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। घेराबंदी के दौरान चार जुआरी पकड़े गए, जिनकी पहचान अजय गुप्ता , टी.एन. सिंह,मनऊवर अंसारी और राणा प्रताप के रूप में हुई।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। फरार जुआरियों की तलाश जारी है, और उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।