जंगल में सूअर मारने के लिए बिछाया था बिजली का जाल, ग्रामीण झुलसा, आदतन अपराधी जेल में
बलरामपुर। जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बिजली का तार बिछाने वाले आदतन अपराधी ने एक बार फिर ग्रामीण की जान जोखिम में डाल दी। रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में 5 अक्टूबर 2025 को वीरेंद्र राम (पिता झूना राम) बकरी चराने जंगल गया था। वहां आरोपी छोटेलाल भुईयां (26) ने 11,000 वोल्ट का नंगा तार बिछा रखा था, जिसकी चपेट में आने से वीरेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। उसे रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।पुलिस ने 24 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर छोटेलाल को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तार, खूंटी और टांगी जब्त की गई। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। छोटेलाल इससे पहले भी दो माह पूर्व जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बिजली का फंदा बिछाने के मामले में वन्य प्राणी अधिनियम के तहत जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने फिर वही अपराध दोहराया।थाना रामानुजगंज में अपराध क्रमांक 173/2025, धारा 110 बीएनएस और 135 विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, छोटेलाल आदतन अपराधी है और उसकी हरकतों से क्षेत्र में दहशत है। ग्रामीणों ने उसे जंगल में तार बिछाते देखा था, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।