जन्माष्टमी जुलूस में झगड़ा, घर में घुसकर की पिटाई: पुलिस ने 11 गुंडों को दबोचा, 3 नाबालिगों को जुवेनाइल कोर्ट भेजा

जन्माष्टमी जुलूस में झगड़ा, घर में घुसकर की पिटाई: पुलिस ने 11 गुंडों को दबोचा, 3 नाबालिगों को जुवेनाइल कोर्ट भेजा

सूरजपुर। जन्माष्टमी के पवित्र जुलूस में डीजे की धुन पर नाचते-गाते युवकों के बीच हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि अगले दिन आरोपी घर में घुसकर मारपीट पर उतारू हो गए। रामेश्वरम गांव की इस सनसनीखेज घटना में रामानुजनगर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। पीड़ित जवाहिर लाल की शिकायत पर पुलिस ने बलवा का केस दर्ज किया और महज दो दिनों में सभी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।घटना 20 अगस्त की रात की है, जब गांव में जन्माष्टमी पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन का जुलूस निकला। डीजे पर थिरकते युवकों में रामेश्वरम निवासी जवाहिर लाल और उसके दो साथियों का लक्ष्मीपुर के दीपक दास व मिलन दास से झगड़ा हो गया। मामला इतना गरमाया कि अगले दिन 21 अगस्त को दीपक दास उर्फ बंटी बाबा और उसके साथी राजेश साहू, प्रीतिशंकर उर्फ हिमांशु उर्फ गौरीशंकर, अनुज साहू उर्फ राजू, लवकेश पंडो, सूरज टोप्पो, पीकेश कुमार, नरेंद्र मिर्रे समेत 3 नाबालिगों ने एकजुट होकर जवाहिर लाल के घर में घुसकर जमकर मारपीट की। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने बलवा का अपराध दर्ज किया।रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू की अगुवाई में पुलिस टीम ने 23 अगस्त को गांव में दबिश दी और सभी 11 आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया। 8 वयस्क आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि 3 नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया। इस कार्रवाई में एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक निमेश शर्मा, आरक्षक विजय राजवाड़े, मितेश मिश्रा, राजकुमार नायक और अमलेश्वर कुमार ने अहम भूमिका निभाई।