जिम्मेदार विभाग सोए, पुलिस ने दिखाई सख्ती: कुरोतरी नाला से पकड़ा 10 क्विंटल चोरी का कोयला

सूरजपुर 03 मई 2025 ।जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन जैसी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ओर सूरजपुर पुलिस तमाम चुनौतियों के बावजूद अवैध कारोबार पर नकेल कसने में जुटी हुई है, तो दूसरी ओर खनिज, वन एवं राजस्व जैसे जिम्मेदार विभाग अपने-अपने दफ्तरों में बैठकर सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर रहे हैं। इनकी निष्क्रियता के कारण शासन को हर महीने लाखों रुपये की राजस्व हानि हो रही है। ऐसा ही एक मामला बीते 2 मई 2025 को सामने आया, जब कुदरगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुर्री के कुरोतरी नाला किनारे भारी मात्रा में चोरी का कोयला अवैध रूप से डंप किया गया है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी गुड्डु कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई। मौके पर जांच के दौरान करीब 10 क्विंटल कोयला लावारिस अवस्था में डंप मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 10 हजार रुपये आंकी गई है।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोयला जब्त कर धारा 106 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक कपिल सिंह, आरक्षक रामप्रसाद सिंह, प्रमेन्द्र सिंह, सैनिक सुरेश और लव गुप्ता भी सक्रिय भूमिका में रहे। आपकों बताते चलें कि डीआईजी एवं एसएसपी आईपीएस श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिलेभर के थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसी के तहत यह कार्यवाही किया गया है। बहरहाल इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि यदि पुलिस जैसी तत्परता अन्य विभाग भी दिखाएं तो शासन को होने वाले लाखों के राजस्व नुकसान पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है। बहरहाल यह मामला न सिर्फ पुलिस की सक्रियता का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि यदि अन्य विभाग भी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लें, तो खनिज माफियाओं की कमर तोड़ी जा सकती है।