जेडीएस कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांगें: विधायक भूलन सिंह को सौंपा ज्ञापन, बोले– न्याय नहीं मिला तो होगा आंदोलन

जेडीएस कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांगें: विधायक भूलन सिंह को सौंपा ज्ञापन, बोले– न्याय नहीं मिला तो होगा आंदोलन

सूरजपुर ।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी प्रकोष्ठ संघ की जिला इकाई सूरजपुर ने आज प्रेमनगर विधायक  भूलन सिंह मरावी को ज्ञापन सौंपते हुए जेडीएस कर्मचारियों की लंबित समस्याओं और अधिकारों पर ध्यान आकर्षित किया।संघ की ओर से पांच प्रमुख मांगें रखी गईं, जिनमें—सीएमएचओ कार्यालय से नियुक्ति आदेश और अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने, वेतन वृद्धि, समान कार्य के लिए समान वेतन तथा वर्तमान सरकार द्वारा किए गए चुनावी वादों के अनुसार नियमितीकरण जैसी मांगें शामिल थीं।ज्ञापन मिलने के बाद विधायक भूलन सिंह मरावी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि जेडीएस कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से पहल की जाएगी और उनके हितों की आवाज विधानसभा तक पहुंचाई जाएगी।इस मौके पर प्रकोष्ठ संघ के जिला अध्यक्ष निलेश कुमार साहू ने कहा—जेडीएस और डीएमएफ कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग की रिढ की हड्डी बतौर हैं। लेकिन इन्हें आज भी कम वेतन और असुरक्षा झेलनी पड़ रही है। अगर जल्द निर्णय नहीं लिए गए तो आंदोलन होगा और इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष निलेश कुमार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष सतीश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे।