झिरमिटी में करंट से झुलसे तीन लोग: पीडीएस भवन की लापरवाही ने मचाया हड़कंप, ग्रामीणों में आक्रोश
अम्बिकापुर (उदयपुर) 19 अप्रैल 2025। झिरमिटी गांव स्थित पीडीएस भवन में शनिवार को चावल वितरण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। चावल तौलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा जोड़ते समय तार हाई वोल्टेज लाइन से टच हो गया, जिससे करंट पूरे सिस्टम में दौड़ गया। हादसे में तीन लोग—आलम साय टेकाम, हरिबिलास पूरी और तुलेश्वर पूरी झुलस गए। आनन-फानन में उन्हें उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य बताई गई है।
हाई वोल्टेज लाइन बनी खतरा, कटे-फटे तारों से चल रहा काम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीडीएस भवन के ठीक ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली लाइन गुजर रही है। भवन में लगी वायरिंग बेहद जर्जर है, जगह-जगह से तार कटे हुए हैं और उन्हें प्लास्टिक से बांधकर अस्थायी रूप से जोड़ा गया है। यही नहीं, बरसात में छत से पानी टपकता है, जिससे गोदाम में रखा चावल भीगकर बर्बाद हो जाता है।
कभी नहीं हुआ निरीक्षण, हादसे ने खोली पोल
स्थानीय लोगों का कहना है कि भवन की हालत काफी समय से खराब है, लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने इसका निरीक्षण तक नहीं किया। हादसे के बाद प्रशासन की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कार्रवाई की मांग तेज
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और भवन की मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते आवश्यक सुधार किए जाते, तो हादसा टाला जा सकता था।