डोडा तस्करी के मामले में बसंतपुर पुलिस का शिकंजा, झारखंड से चौथा सरगना धराया...

डोडा तस्करी के मामले में बसंतपुर पुलिस का शिकंजा, झारखंड से चौथा सरगना धराया...

बलरामपुर। जिले के थाना बसंतपुर पुलिस ने अवैध डोडा तस्करी के काले कारोबार को ध्वस्त करने की दिशा में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। झारखंड के खूंटी जिले से तस्करी के सरगना साहिल अनिल संगा को गिरफ्तार कर पुलिस ने इस नेटवर्क की कमर तोड़ दी है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर और अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर के कुशल नेतृत्व में की गई। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार थाना बसंतपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 107/2025, धारा 15(सी), 25, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत यह कार्रवाई हुई। पहले राजस्थान और पश्चिम बंगाल से तीन तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली बसंतपुर पुलिस ने अब साहिल अनिल संगा, निवासी बिरहू, थाना खूंटी, झारखंड को दबोचा। जांच में खुलासा हुआ कि जप्त टाटा ट्रक (क्रमांक RJ 19 GJ 7447) के मालिक और चालक ने उत्तम राय का नाम उगला, जो जोधपुर-नागौर से रांची तक डोडा की सप्लाई में अहम कड़ी था। उत्तम को 29 जुलाई 2025 को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर 30 जुलाई को जेल भेजा गया। उत्तम ने पूछताछ में साहिल का नाम लिया, जिसके खाते में मोती चौधरी, बंटी हुड्डा और उत्तम राय पैसे जमा कर किसानों से डोडा खरीदते थे। 3 अगस्त 2025 को साहिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना जुर्म कबूल लिया। 4 अगस्त 2025 को उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र सोनी, आरक्षक अजय टोप्पो और जनार्दन सिंह की टीम ने दिन-रात मेहनत कर तस्करी के इस जाल को उधेड़ दिया। कुलमिलाकर बसंतपुर पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों के काले साम्राज्य पर करारा प्रहार है। चौथे सरगना की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कानून की पहुंच से कोई नहीं बच सकता। यह ऑपरेशन न केवल तस्करों के लिए सबक है, बल्कि समाज को नशे के जहर से बचाने की दिशा में एक मील का पत्थर भी है।