ड्यूटी पर शराब के नशे में धुत आरक्षक सस्पेंड, डीआईजी/एसएसपी की दो टूक: अनुशासन तोड़ा तो खैर नहीं

ड्यूटी पर शराब के नशे में धुत आरक्षक सस्पेंड, डीआईजी/एसएसपी की दो टूक: अनुशासन तोड़ा तो खैर नहीं

सूरजपुर। डीआईजी/एसएसपी आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर ने अनुशासनहीनता पर कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक विकास तिग्गा को ड्यूटी के दौरान शराब पीने के आरोप में तत्काल निलंबित कर दिया। रक्षित निरीक्षक सूरजपुर की रिपोर्ट के आधार पर जिला चिकित्सालय में आरक्षक की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई। इसके बाद डीआईजी/एसएसपी ने आरक्षक को निलंबित कर रक्षित केंद्र सूरजपुर से संबद्ध कर दिया। डीआईजी/एसएसपी ने साफ चेतावनी दी है कि पुलिस विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, "लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।"