तेज-तर्रार मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का कमाल: 3 माह में रिक्त पद भरें, बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ के लिए दिलाया शपथ

तेज-तर्रार मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का कमाल: 3 माह में रिक्त पद भरें, बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ के लिए दिलाया शपथ
तेज-तर्रार मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का कमाल: 3 माह में रिक्त पद भरें, बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ के लिए दिलाया शपथ

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में विभागीय मशीनरी को दों टूक कुपोषण पर ब्रेक, महतारी वंदन से 94 हजार महिलाओं का सपना साकार

रायपुर। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की कमान संभालने वाली तेज-तर्रार मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने एक बार फिर अपनी कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल कायम की। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर पहुंचीं मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने न्यू सर्किट हाउस में आयोजित बैठक को 'एक्शन मोड' में बदल दिया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी सांस थामे सुनते रहे, जब मंत्री ने विभागीय योजनाओं की कठिन समीक्षा कर 'जीरो टॉलरेंस' की चेतावनी दी। छोटे बच्चों, महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए, उन्होंने जनसेवा को 'मिशन' का दर्जा देते हुए अधिकारियों को दों टूक शब्दों में कहा योजनाओं का प्रचार-प्रसार इतना जोरदार हो कि गांव-गांव तक गूंज जाए साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका समेत सभी रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को 'फास्ट ट्रैक' पर डालने का अल्टीमेटम दिया। "तीन माह से ज्यादा इंतजार बर्दाश्त नहीं, हर पद पर तुरंत भर्ती हो, ताकि हितग्राही इंतजार न करें," उनकी यह तेजस्वी आवाज बैठक कक्ष में गूंजी। इतना ही नहीं, बाल विवाह जैसे सामाजिक अभिशाप को जड़ से मिटाने के संकल्प में सभी अधिकारियों को 'बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़' की शपथ दिलाकर उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया। मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की यह कटिबद्धता न केवल विभागीय मशीनरी को झकझोर रही है, बल्कि आमजन में भी नई उम्मीद जगा रही है।जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने समीक्षा में बताया कि मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के नेतृत्व में जिले में कुपोषण पर 6.04 प्रतिशत की जबरदस्त ब्रेक लग चुकी है। महतारी वंदन योजना के तहत 94,780 महिलाएं लाभ उठा रही हैं, जबकि 824 स्वीकृत आंगनबाड़ी भवनों में से 800 पहले ही तैयार हो चुके हैं। सखी वन स्टॉप सेंटर का भवन भी तेज रफ्तार से बन रहा है। समाज कल्याण विभाग ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग प्रमाणीकरण, छात्रवृत्ति और नशामुक्ति अभियानों की प्रगति पर संतोष जताया। एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर और समाज कल्याण के सभी अफसर इस 'ब्रेनस्टॉर्मिंग' सत्र में शरीक हुए। कुलमिलाकर मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का यह दौरा साबित करता है कि कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण कितना गहरा है। तेज-तर्रार निर्णयों से वे न केवल योजनाओं को गति दे रही हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ को एक मजबूत, समावेशी समाज की ओर ले जा रही हैं।