तेज धूप और लू से राहत: अब 25 अप्रैल से शुरू होंगी स्कूली गर्मी की छुट्टियाँ

तेज धूप और लू से राहत: अब 25 अप्रैल से शुरू होंगी स्कूली गर्मी की छुट्टियाँ

अम्बिकापुर, 22 अप्रैल 2025।छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी और लू की चेतावनी को देखते हुए स्कूली बच्चों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथि में बदलाव करते हुए अब 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक छुट्टियों की घोषणा की है।पहले यह अवकाश 1 मई से शुरू होने वाला था, लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए शासन ने अवकाश की तारीख को अग्रिम कर दिया है। यह फैसला विशेष रूप से बच्चों को गर्मी से बचाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर से जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। शिक्षकगण पूर्ववत स्कूलों में उपस्थित रहेंगे और पहले से जारी आदेशों की अन्य सभी शर्तें यथास्थान प्रभावी रहेंगी।इस निर्णय ने छात्रों और अभिभावकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, जो भीषण गर्मी में स्कूल जाने की चिंता में थे। अब बच्चे गर्मी से बचते हुए अपने अवकाश का आनंद ले सकेंगे।