दोपहिया वाहन चोरी का खुलासा, गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को दबोचा, दो वाहन बरामद

दोपहिया वाहन चोरी का खुलासा, गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को दबोचा, दो वाहन बरामद

अम्बिकापुर, 04 जुलाई 2025। सरगुजा पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसते हुए दोपहिया वाहन चोरी के दो मामलों में त्वरित कार्रवाई कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गांधीनगर थाना पुलिस की सक्रियता से चोरी की एक स्कूटी और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप कुमार यादव के रूप में हुई है, जो बाबूपारा, अम्बिकापुर का निवासी है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी पहले मामले में ड़ां अरुण कुमार सिंह, निवासी भगवानपुर, ने 1 जुलाई 2025 को थाना गांधीनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 जून 2025 को उनकी हौंडा एक्टिवा स्कूटी (सीजी/15/सीपी/5866) घर के बाहर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। इस शिकायत पर थाना गांधीनगर ने अपराध क्रमांक 375/25, धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही संदीप यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में संदीप ने स्कूटी चोरी की वारदात कबूल की। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई हौंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद कर ली गई।

दूसरा मामला भी सुलझाया: जांच के दौरान संदीप से सख्ती से पूछताछ में एक और चोरी का खुलासा हुआ। उसने बताया कि 25 जून 2025 को गायत्री हॉस्पिटल के बाहर से एक अपाचे मोटरसाइकिल (सीजी/15/डीटी/6394) चोरी की थी। उपयोग के दौरान मोटरसाइकिल खराब होने पर उसने इसे सुभाषनगर में लावारिस हालत में छोड़ दिया था। पुलिस ने इस मोटरसाइकिल को 3 जुलाई 2025 को बरामद कर लिया था। इस मामले में भी अपराध क्रमांक 373/25, धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस की सख्ती का असर:दोनों मामलों में पर्याप्त सबूतों के आधार पर आरोपी संदीप यादव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। सरगुजा पुलिस की यह कार्रवाई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है।

टीम की सक्रिय भूमिका:इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, रुस्तम सिंह सोनवानी, आरक्षक रमन मण्डल, अतुल शर्मा और संजय कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।