धान उठाव में सुस्ती पर कलेक्टर का सख्त एक्शन, घंघरी-सूर केंद्रों पर औचक छापा,बारिश की अड़चनों को दूर कर रास्ते सुगम करने के निर्देश, समय-सीमा में करें कार्य पूर्ण

धान उठाव में सुस्ती पर कलेक्टर का सख्त एक्शन, घंघरी-सूर केंद्रों पर औचक छापा,बारिश की अड़चनों को दूर कर रास्ते सुगम करने के निर्देश, समय-सीमा में करें कार्य पूर्ण
धान उठाव में सुस्ती पर कलेक्टर का सख्त एक्शन, घंघरी-सूर केंद्रों पर औचक छापा,बारिश की अड़चनों को दूर कर रास्ते सुगम करने के निर्देश, समय-सीमा में करें कार्य पूर्ण

अम्बिकापुर, 15 जुलाई 2025। कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने अम्बिकापुर के घंघरी और सीतापुर के सूर धान संग्रहण केंद्रों पर अचानक पहुंचकर धान उठाव की लचर प्रगति पर कड़ा रुख अपनाया। धीमी गति से नाराज कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रक्रिया में तेजी लाने और निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होगी और हर हाल में कार्य समय पर पूर्ण करना होगा।बारिश के कारण परिवहन में आ रही बाधाओं को देखते हुए कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने ट्रांसपोर्टिंग स्थल पर गिट्टी-मुरूम डालकर रास्तों को दुरुस्त करने और वाहनों का आवागमन सुगम बनाने के निर्देश दिए। धान संग्रहण प्रभारी और जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) को कड़े शब्दों में हिदायत दी गई कि किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम नीरज कौशिक, तहसीलदार, सीसीबी नोडल अधिकारी, डीएमओ और खाद्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने सभी को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने और धान उठाव को गति देने के लिए ठोस कदम उठाने का आदेश दिया। कलेक्टर के इस औचक दौरे से केंद्रों पर हड़कंप मच गया। उनके कड़े तेवर और स्पष्ट निर्देशों ने प्रशासन की मंशा साफ कर दी कि धान उठाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की कोताही को बख्शा नहीं जाएगा।