नशीले इंजेक्शन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, करीब 2413 इंजेक्शन जब्त, मुख्य आरोपी फरार

नशीले इंजेक्शन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, करीब 2413 इंजेक्शन जब्त, मुख्य आरोपी फरार

अम्बिकापुर, 10 जुलाई 2025। सरगुजा संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में 2413 नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए, जबकि मुख्य आरोपी देवेंद्र सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। सह-आरोपी गंगाराम मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार आबकारी आयुक्त श्याम धावडे के दिशा-निर्देश, उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। 9 जुलाई की रात को गश्त के दौरान रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि मणिपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर वेयरहाउस के पास नशीले इंजेक्शन का मुख्य सौदागर देवेंद्र सिंह अपने साथी गंगाराम मुंडा के साथ सफेद रंग की हुंडई वरना कार (क्रमांक सीजी 04 एचवी 4544) में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन लेकर ग्राहकों को सप्लाई कर रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही उड़नदस्ता टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुंदरपुर वेयरहाउस के पास दबिश दी। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, एक व्यक्ति कार से उतरकर अंधेरे की ओर भागने लगा। अत्यधिक अंधेरे के कारण उसे पकड़ा नहीं जा सका, लेकिन सह-आरोपी गंगाराम मुंडा को हिरासत में ले लिया गया। गंगाराम ने पूछताछ में बताया कि भागने वाला व्यक्ति लहपटरा निवासी देवेंद्र सिंह था। कार की तलाशी में 2413 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। 

 गंगाराम ने पूछताछ में खुलासा किया कि जब्त कार और सारा माल देवेंद्र सिंह का है। उसने बताया कि वह केवल देवेंद्र के लिए काम करता था और उसके निर्देश पर नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करता था। गंगाराम के अनुसार, यह माल रंका के मोड़ क्षेत्र से लाया गया था। मामले में सह-आरोपी गंगाराम को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश, अम्बिकापुर के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। उड़नदस्ता टीम अब फरार मुख्य आरोपी देवेंद्र सिंह की तलाश में जुटी है। बहरहाल इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उप-निरीक्षक आकाश साहू, मुख्य आरक्षक अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह और वाहन चालक कुशल खुटे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।