नशे के सौदागर पर आबकारी उड़नदस्ता की कार्रवाई: 30 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार
अम्बिकापुर। सरगुजा संभाग में नशे के खिलाफ आबकारी उड़नदस्ता की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। शनिवार, 30 अगस्त 2025 को सतीपारा के कुख्यात इंजेक्शन विक्रेता आशीष ठाकुर उर्फ कालू को रानी सती मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 15 नग रेक्सोजेसिक और 15 नग एविल इंजेक्शन बरामद किए गए। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22सी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि कालू रानी सती मंदिर के पास नशीले इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना की विश्वसनीयता पर तुरंत कार्रवाई हुए उड़नदस्ता टीम ने मंदिर के चारों ओर घेराबंदी की और संदिग्ध कालू को भागने की कोशिश करते हुए दबोच लिया। तलाशी में उसके थैले से 30 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।
दो महीने में 17 नशे के सौदागर जेल भेजे गए
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा को नशामुक्त करने का अभियान तेजी से चल रहा है। अगस्त में यह आठवीं बड़ी कार्रवाई है, जबकि बीते दो महीनों में 17 इंजेक्शन, टैबलेट और कफ सिरप विक्रेताओं को जेल भेजा जा चुका है। इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षक कुमारु राम, सैनिक गणेश पांडे और ओम प्रकाश गुप्ता की अहम भूमिका रही। बहरहाल आबकारी विभाग की यह कार्रवाई नशे के सौदागरों के लिए सख्त चेतावनी है
।