नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सरगुजा पुलिस ने अनूपपुर से किया गिरफ्तार

अंबिकापुर 17 अप्रैल 2025 ।सरगुजा जिले की बतौली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म कर भागे आरोपी को महज 48 घंटे के भीतर मध्यप्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।बहरहाल सरगुजा पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ बरकरार है।नाबालिगों से जुड़े अपराधों पर सरगुजा पुलिस की सतर्कता और सख्ती लगातार बनी हुई है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा का भाव मजबूत हुआ है और अपराधियों में खौफ का माहौल है।
प्रैक्टिकल परीक्षा के बहाने घर से निकली थी नाबालिग
15 अप्रैल को प्रार्थी ने बतौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बहन प्रैक्टिकल परीक्षा देने गई थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आस-पड़ोस और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मोबाइल बंद आ रहा था। देर शाम प्रार्थी के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि उसकी बहन को ग्राम सेदम निवासी लक्ष्मीकांत वैष्णव जबरदस्ती कहीं ले जा रहा है और वह शायद बैकुंठपुर में हो सकते हैं।
पुलिस ने तुरंत दर्ज किया केस, खोजबीन में जुटी टीम
शिकायत पर बतौली थाना पुलिस ने धारा 137(2) BNS के तहत केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की। सायबर सेल और स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और टीम को मध्यप्रदेश के अनूपपुर रवाना किया गया।पुलिस टीम ने अनूपपुर रेलवे स्टेशन से आरोपी लक्ष्मीकांत वैष्णव (उम्र 23 साल) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने की बात कबूल की। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (CG/15/DZ/7080) भी जब्त कर ली है।जांच में पर्याप्त सबूत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 87, 64(ए) BNS एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 को भी जोड़ा गया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
इस संपूर्ण कार्रवाई में बतौली थाना प्रभारी उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी, प्रधान आरक्षक फलेन्द्र प्रसाद, महिला आरक्षक पूनम भगत, मेरी क्लारेट, आरक्षक राजेश खलखो, दीपक पांडेय, मुरलीधर यादव और आनंद भगलूराम सकिय की अहम भूमिका रही।